उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: वाराणसी में विरोध प्रदर्शन के बीच डीएम ने की शांति-व्यवस्था की अपील

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नागरिकता कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बीच डीएम कौशलराज शर्मा ने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की शिनाख्त की जा रही है, जिनकी गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
डीएम ने की शांति-व्यवस्था की अपील.

By

Published : Dec 21, 2019, 3:48 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 4:59 PM IST

वाराणसी:सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब हर जगह शांति व्यवस्था बनाए रहने की अपील की जा रही है. इन सबके बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच तनातनी हुई. इसके बाद पुलिस पर पथराव और फिर लाठीचार्ज के बाद बिगड़े हालात से मची भगदड़ में कई लोग दब गए, जिसमें घायल दो बच्चों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था, जहां एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डीएम ने की शांति-व्यवस्था की अपील.


देर रात किशोर की शिनाख्त के बाद उसके शव को परिजनों को सौंपा गया. हालात अभी सामान्य नही हैं और क्षेत्र में तनाव बरकरार है. इसको देखते हुए कमिश्नर, एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत जिलाधिकारी खुद मौके पर डेरा डाले हुए हैं. लोगों को समझा-बुझाकर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.


घटना को लेकर डीएम कौशल राज शर्मा का कहना है कि हालात सामान्य हों, इसलिए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है. जिस तरह से यह पूरी घटना हुई है, उसमें कई लोगों के मास्टरमाइंड के तौर पर काम किए जाने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें-CAA PROTEST: वाराणसी प्रदर्शन में शामिल 14 साल के बच्चे की मौत, भगदड़ में हुआ था घायल


डीएम का कहना है कि जिस तरह से पूरे मामले को सुनियोजित तरीके से भड़काने के लिए तैयार किया गया था, उसमें कई पार्षदों के साथ कई छात्र भी शामिल रहे. जिन्होंने पोस्टर बनाने से लेकर अन्य कई मामले में मदद की और उनको उकसाकर प्रदर्शन के लिए सड़क पर भेजा गया. सभी की शिनाख्त की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 21, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details