वाराणसी:सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब हर जगह शांति व्यवस्था बनाए रहने की अपील की जा रही है. इन सबके बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच तनातनी हुई. इसके बाद पुलिस पर पथराव और फिर लाठीचार्ज के बाद बिगड़े हालात से मची भगदड़ में कई लोग दब गए, जिसमें घायल दो बच्चों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था, जहां एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
देर रात किशोर की शिनाख्त के बाद उसके शव को परिजनों को सौंपा गया. हालात अभी सामान्य नही हैं और क्षेत्र में तनाव बरकरार है. इसको देखते हुए कमिश्नर, एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत जिलाधिकारी खुद मौके पर डेरा डाले हुए हैं. लोगों को समझा-बुझाकर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.