वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कोरोना संक्रमित सिपाहियों का हाल जाना. इसके साथ-साथ दोनों अधिकारी बैरक में रह रहे अन्य पुलिसकर्मियों का हालचाल लेने पहुंचे.
आला अधिकारियों ने सिपाहियों को समझाया कि आप लोगों को क्वारेंटाइन करके सुरक्षित किया गया है, दूसरों से दूरी बनाकर रहें, मास्क लगाएं और सादा भोजन लें. चिंता करने की कोई बात नहीं है 14 दिनों बाद आप सामान्य रूप से रह सकेंगे. इस तरह से आपका परिवार और सब सुरक्षित रहेंगे. गौरतलब है कि बैरक में 6 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है.
वाराणसीः डीएम और एसएसपी ने कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का जाना हाल - corona positive
वाराणसी में डीएम और एसएसपी ने कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के साथ बैरक में रह रहे अन्य पुलिसकर्मियों का भी हाल जाना. इन सभी पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है.
![वाराणसीः डीएम और एसएसपी ने कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का जाना हाल varanasi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6950123-16-6950123-1587902776151.jpg)
डीएम और एसएसपी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय जाकर उन पुलिसकर्मियों का भी हाल जाना, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिनमें 1 उप निरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल हैं. पॉज़िटिव पाये गये सभी 7 पुलिसकर्मियों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के बारे में डाक्टरों से जानकारी ली.