उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: डीएम और एसएसपी ने किया जेल का औचक का निरीक्षण - औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अचानक हुई चेकिंग के दौरान जेल में हड़कंप मच गया. डीएम और एसएसपी ने जेल की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण में उनको किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री या कोई दुर्व्यवस्था देखने को नहीं मिली.

डीएम और अधिकारियों ने किया जेल के निरीक्षण

By

Published : Aug 13, 2019, 7:39 PM IST

वाराणसी:उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वाराणसी के जेल में जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ तमाम अधिकारी औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे .करीब 1 घंटे तक सभी अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया. इसके बाद बैंकों में जाकर वहां की स्थितियों का जायजा लिया. इस पूरे निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री या कोई दुर्व्यवस्था अधिकारियों को नहीं मिली.

डीएम और अधिकारियों ने किया जेल के निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान:

  • जिला अधिकारी के नेतृत्व में जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया.
  • 1 घंटे की इस निरीक्षण के दौरान कई बैठकों की तलाशी ली गई और जेल के अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया.
  • यहां की व्यवस्था और मुलाकातियों का क्या सिस्टम है. उसे भापा गया.
  • निरीक्षण के दौरान जेल की स्थानीय स्तर पर जो कुछ सुधार हो उसको कराया जाएगा.

डीएम ने यह सख्त हिदायत दी कि जेल के बाहर , जितने भी दुकानदार दुकान लगाते हैं. उन लोगों की दुकानें वहां से हटाई जाए. जितने भी मुलाकाती मुलाकात करने के लिए कैदियों से आते हैं, उनकी सघन तरीके से चेकिंग की जाए ताकि कोई भी अनैतिक चीज जेल के अंदर प्रवेश ना हो सके.
-आनंद कुलकर्णी वरिष्ठ ,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details