उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः निगमीकरण के खिलाफ डीरेका कर्मचारियों ने पर्चा बांटकर जताया विरोध

वाराणसी जिले में डीरेका मजदूर संघ द्वारा निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में चेतावनी सप्ताह मनाया जा रहा है. चेतावनी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को मजदूर संघ ने डीरेका के कारखाना कर्मचारियों में पैम्फलेट बांटकर उन्हें जागरूक किया.

etv bharat
विरोध

By

Published : Oct 14, 2020, 10:06 AM IST

वाराणसीः डीजल रेल इंजन कारखाना द्वारा निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में चेतावनी सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान निजीकरण के विरोध में डीरेका मजदूर संघ द्वारा चेतावनी सप्ताह के दूसरे दिन कारखाना परिसर में पैंफलेट वितरण कर कर्मचारियों को जागरूक किया गया. इस दौरान कारखाना परिसर में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ और आने वाले भविष्य में होने वाली समस्याओं को सभी कर्मचारियों के बीच रखा गया.

इस अवसर पर डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के महामंत्री कृष्ण मोहन तिवारी ने कहा कि सरकार के नीति निर्धारक लोग अपनी गलत नीतियों और फैसलों से रेल सहित आम जनता को नेस्तनाबूद कर रहे हैं. सरकार ने जो भी आदेश दिया है, उसका अनुपालन हर मजदूर कर्मचारी अपने कठिन परिश्रम के साथ करता आ रहा है. वह जो-जो कार्य बताते हैं उसी आधार पर सभी कर्मचारी उसे करते हैं. सरकार को अपनी नीतियों और नियत दोनों को सुधारना है, जिससे आम कर्मचारी और जनता खुशहाल रह सकें.

वहीं डीएलडब्लू मजदूर संघ के संगठन मंत्री केसी पाण्डेय ने कहा कि जहां परिवहन के सभी संसाधन जैसे सड़क हवाई यात्रा को बिना प्रतिबंधित किए पूर्ण रूप से खोल दिया है. वहीं रेल परिचालन को प्रतिबंधित कर सीमित कर दिया गया. इससे उनकी नियत में खोट नजर आती है कि कहीं वे अपने कारोबारी मित्रों को इसे सौंपने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं. ऐसा संगठन कदापि होने नहीं देगा. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उत्पादन इकाइयों में निगमीकरण और निजीकरण की सरकार की मंशा को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details