उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना के खिलाफ डीरेका के कर्मचारियों ने चलाया अभियान - covid-19

पीएम के जन जागरूकता आंदोलन के तहत वाराणसी में डीरेका कर्मचारियों ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान कर्मचारी 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' का नारा लगाए.

लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते डीरेका कर्मचारी.
लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते डीरेका कर्मचारी.

By

Published : Oct 25, 2020, 9:33 AM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए 8 अक्टूबर को जन आंदोलन अभियान की शुरुआत की. पीएम के इस आंदोलन के तहत वाराणसी में डीरेका कर्मचारियों द्वारा परिसर में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान कर्मचारी 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' का नारा लगाए.

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने और उचित व्यवहार के लिए डीजल रेल इंजन कारखाना में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को डीरेका कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा डीरेका कॉलोनी में अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया गया. इस अभियान का उद्देश्य कोविड-19 की रोकथाम के लिए उचित व्यवहार जैसे समाज की दूरी का अनुपालन करना, हाथ की स्वच्छता का ख्याल रखना और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना है. इस दौरान डीरेका कर्मचारियों द्वारा 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' का नारा भी लगाया जा रहा था.

डीरेका के जनसंपर्क विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन के अंतर्गत डीरेका कॉलोनी परिसर में चिकित्सालय, गुमटी बाजार सहित अन्य स्थानों पर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये गए. बता दें कि डीरेका कर्मचारियों द्वारा यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 के रोकथाम और उचित व्यवहार के लिए 8 अक्टूबर से शुरू हुए जन आंदोलन अभियान के तहत चलाए जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details