वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी रविवार को शाम ढलने के साथ ही दीपों की रोशनी से जगमगा उठी और फिर शुरू हुआ आतिशबाजी का दौर. शहर के अलग-अलग कॉलोनियों में लोग या तो अपने छतों पर या सड़कों पर परिवार के साथ आतिशबाजी कर मस्ती करते हुए दिखाई दिए. पूरा शहर दीपावली की मस्ती में डूबा रहा.
काशी में हर पर्व अपने अलग अंदाज में मनाया जाता है. ऐसे में दीपावली का महापर्व भी लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ मनाया. लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और खरीदारी भी की. इसके साथ ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. वहीं लड़कियों ने घर में रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया.