उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई दिवाली - दीवाली की शुभाकामनाएं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. साथ ही एक-दूसरे को दीवाली की शुभाकामनाएं भी दीं.

वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दिवाली.

By

Published : Oct 28, 2019, 10:04 AM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी रविवार को शाम ढलने के साथ ही दीपों की रोशनी से जगमगा उठी और फिर शुरू हुआ आतिशबाजी का दौर. शहर के अलग-अलग कॉलोनियों में लोग या तो अपने छतों पर या सड़कों पर परिवार के साथ आतिशबाजी कर मस्ती करते हुए दिखाई दिए. पूरा शहर दीपावली की मस्ती में डूबा रहा.

वाराणसी के लोगों ने मनाई दिवाली.

काशी में हर पर्व अपने अलग अंदाज में मनाया जाता है. ऐसे में दीपावली का महापर्व भी लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ मनाया. लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और खरीदारी भी की. इसके साथ ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. वहीं लड़कियों ने घर में रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: दीपावली पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के लिए की लंबी उम्र की कामना

इस महापर्व का हमको बहुत इंतजार रहता है. हम लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. एक-दूसरे को मिठाइयां देते हैं और आतिशबाजी करते हैं.
-तनु, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details