वाराणसी: पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पद्मश्री भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर की स्मृति में T20 अटल अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. ये टूर्नामेंट बीएचयू के एमपी थियेटर मैदान में आयोजित होगा. इस बार यह ट्रॉफी पंडित मदन मोहन मालवीय को समर्पित होगी. साथ ही भारत सरकार द्वारा कोविड-19 संदल में जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पूर्ण रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट में पालन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने बताया अटल अजीत मेमोरियल ट्रॉफी का सफल टूर्नामेंट 25 दिसंबर को 20 को बीएचयू के एमपी थ्री पर ग्राउंड में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट अर्जुन अवॉर्डी सम्मानित, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त दिव्यांग खिलाड़ी दीपा मलिक भाग लेने के लिए आएंगी. इन्हीं के द्वारा मैच का उद्घाटन किया जाएगा.
मालवीय जयंती पर BHU में होगा दिव्यांग नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन - दीपा मलिक
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पद्मश्री भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर की स्मृति में T20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन मालवीय जयंती पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होगा.
BHU में होगा दिव्यांग नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
उन्होंने बताया कि इस मैच में दो टीम हिस्सा लेंगी. इसमें नॉर्थ जोन की टीम होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा A प्लेयर होंगे. दूसरी टीम ईस्ट जॉन की होगी, जिसमें नॉर्थ ईस्ट और वेस्ट बंगाल के प्लेयर होंगे. दोनों टीमों के बीच 20-20 ओवरों का मैच खेला जाएगा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों के अनुसार होगा और विजेता टीम को पुरस्कार दिया जाएगा.