वाराणसी:जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुआ बाजार में किसी अज्ञात चार चक्का वाहन की टक्कर से रामबरत विश्वकर्मा उम्र 55 की मौत हो गई. रामबरत छितौनी गांव के रहने वाले थे. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार देर रात शव को रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया. घटना के घंटों बाद पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. पुलिस नें परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अज्ञात वाहन को बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
भगतुवा-चौबेपुर मार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दिव्यांग रामबरत विश्वकर्मा कथा सुनने के लिए जा रहे थे. उसी वक्त भगतुवा-चौबेपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. परिजनों के द्वारा दिव्यांग को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वाराणसी: कथा सुनने जा रहे दिव्यांग को अज्ञात वाहन ने रौंदा - चौबेपुर सड़क दुर्घटना में दिव्यांग की मौत
यूपी के जनपद वाराणसी में प्रभु कथा सुनने के लिए जा रहे दिव्यांग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दिव्यांग की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार देर रात शव को रोड पर रख कर चक्का जाम कर दिया.
![वाराणसी: कथा सुनने जा रहे दिव्यांग को अज्ञात वाहन ने रौंदा सड़क दुर्घटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9349032-756-9349032-1603924844840.jpg)
सड़क दुर्घटना
मृतक रामबरत विश्वकर्मा के 6 बच्चे हैं. बड़ा लड़का संतोष विश्वकर्मा बाहर रहकर काम धंधा करके रोजी-रोटी चलाता है. छोटा लड़का मनोज विश्वकर्मा घर पर रहकर पिता के साथ फर्नीचर का काम करता है.