फर्रुखाबादः जिला पंचायत अध्यक्ष का चार्ज लेंगे जिलाधिकारी - फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव
जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल बुधवार को समाप्त होने के क्रम में शासन के निर्देश निर्देशानुसार जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह प्रशासक की हैसियत से कार्यभार संभालेंगे. जिला पंचायत के सूत्रों के अनुसार वित्तीय आयोग से प्राप्त लगभग 42 करोड़ रुपये का बजट बीते सप्ताह तक खातों में पड़ा था.
फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह गुरुवार यानी आज जिला पंचायत अध्यक्ष का चार्ज ग्रहण कर लेंगे. बीते कई वर्षों से राजनीतिक उठापटक के चलते जिला पंचायत का लगभग 40 करोड़ का बजट अभी भी खातों में ही पड़ा है. हालांकि बीते एक सप्ताह में लगभग 2 करोड़ से अधिक भुगतान भी हुए हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल बुधवार को समाप्त होने के क्रम में शासन के निर्देश निर्देशानुसार जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह प्रशासक की हैसियत से कार्यभार संभालेंगे. जिला पंचायत के सूत्रों के अनुसार वित्तीय आयोग से प्राप्त लगभग 42 करोड़ रुपये का बजट बीते सप्ताह तक खातों में पड़ा था.
शासन की ओर से प्रशासक नियुक्त का पत्र आने के बाद आनन-फानन में पुराने भुगतान कराने का प्रयास किया गया. लगभग 2 करोड रुपये के भुगतान इस दौरान हो पाए हैं. फ़िलहाल अधिकारिक रूप से इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की जा सकी है.