वाराणसी:जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. सोमवार तक दुर्घटना वाले मार्गों पर चेतावनी सूचक बोर्ड अवश्य लग जाएं. उन्होंने कहा कि एनएचआई के राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना बाहुल्य स्थलों को चिह्नित किया जाए. वहीं, चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर एनएचआई के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. साथ ही उसके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी.
सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इसके चलते शनिवार को कैंप कार्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से डिवाइडर पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टर के संबंध में पूछताछ की. सोमवार अधिकारियों को सभी डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाकर अवगत कराए जाने का निर्देश दिया. वहीं, एक महीने में वाहनों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए डिवाइडरों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित वाहनों के मालिकों पर एफआईआर दर्ज करें और उनसे रिकवरी किए जाने का भी निर्देश दिया.