उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी से डिवाइडर टूटने पर बढ़ेंगी लोगों की मुश्किलें, डीएम का आदेश- ऐसे लोगों पर दर्ज हो एफआईआर

वाराणसी में सड़क सुरक्षा माह (road safety month) के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा की. शनिवार को बैठक आयोजित कर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर एनएचआई के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली
डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली

By

Published : May 29, 2022, 10:02 AM IST

वाराणसी:जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. सोमवार तक दुर्घटना वाले मार्गों पर चेतावनी सूचक बोर्ड अवश्य लग जाएं. उन्होंने कहा कि एनएचआई के राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना बाहुल्य स्थलों को चिह्नित किया जाए. वहीं, चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर एनएचआई के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. साथ ही उसके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी.

सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इसके चलते शनिवार को कैंप कार्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से डिवाइडर पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टर के संबंध में पूछताछ की. सोमवार अधिकारियों को सभी डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाकर अवगत कराए जाने का निर्देश दिया. वहीं, एक महीने में वाहनों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए डिवाइडरों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित वाहनों के मालिकों पर एफआईआर दर्ज करें और उनसे रिकवरी किए जाने का भी निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: महिलाओं से रात में इच्छा के विरुद्ध दफ्तरों में नहीं कराया जा सकेगा काम

भदोही और गाजीपुर मार्गों पर चलने वाले प्राइवेट वाहनों के स्टैंडो पर निर्धारित सीमा से अधिक बसों की पार्किंग है. इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्रैफिक माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए आरटीओ को निर्देशित किया. बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी बसों को बस स्टैंड के बाहर सड़कों पर खड़ी होने पर कड़ी नाराजगी जताई. जिलाधिकारी ने गंगा नदी में संचालित होने वाली नावों पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाए जाने पर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नाव का पंजीकरण कराने के साथ ही उनका क्षमता निर्धारण किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details