वाराणसी: चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनावी प्रक्रिया को तेज करने की कवायद शुरू हो गई है इस क्रम में लगातार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 16 बीएलओ को सस्पेंड कर दिया है.
शनिवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक और फाइनल प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अधिकारी काफी नाराज हो गए. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा आरओ, एआरओ की बैठक में बताया कि जितने भी डुप्लीकेट मतदाता है, उनको चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची से बाहर जल्द से जल्द पूर्ण कर लें. दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक जितने भी मतदाता हैं उनकी सूची तैयार करना सुनिश्चित कर लें.
इनका मतदान बैलेट पेपर द्वारा कराया जाना है. साथ ही जिनकी वोटर कार्ड पर फोटो गलत हो गयी है, उसका फार्म भर कर आज से ही सही करना सुनिश्चित करें, जो बीएलओ काम ठीक से नहीं कर रहे हैं उनको हटा कर उनके जगह पर दूसरे को तैनात करें. बैठक में जिलाधिकारी को 16 बीएलओ की शिकायतें आयीं, जिस पर उन्होंने सभी को सस्पेंड करते हुवे कन्ट्रोल रूम पर अटैच करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में बने मॉडल बूथ, ग्रीन बूथ का निरीक्षण कर लिया जाय और सभी जरूरी ब्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें. रोड शो की परमिशन, रैली का स्थान, संख्या के आधार पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिलाधिकारी के स्तर से दी जाएगी.