वाराणसीः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित किया है. इस लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोग भूखे न रहें, इसके लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में काशी नगरी में गरीबों की सहायता के लिए तत्पर रही संस्था मारवाड़ी युवक संघ गरीबों और असहाय में भोजन का वितरण करने का कार्य कर रही है. मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मारवाड़ी भवन का निरीक्षण कर संघ के लोगों के कामों की प्रशंसा की.
संस्था मारवाड़ी युवक संघ कर रही गरीबों की मदद
लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए सरकार कई कवायदें कर रही है. इसी के मद्देनजर काशी नगरी की संस्था मारवाड़ी युवक संघ भी गरीबों की मदद के लिए सामने आया है. संस्था प्रतिदिन स्टेशन पर रहने वाले लोगों, अन्य स्थानों पर रहने वाले गरीब और असहाय लोगों में खाद्य सामग्री वितरित कर रही है. इसके साथ-साथ उनकी जरूरत के सामान का भी वितरण किया जाता है, जिससे उनकी दिनचर्या सुचारू रूप से चलती रहे.