वाराणसी: जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया. जिला जज ने संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक से बच्चों के खान-पान, रहन-सहन, साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछा. इसके अलावा शिक्षा कक्ष, चिकित्सा कक्ष, मनोरंजन कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष और डारमेट्री का निरीक्षण किया. संप्रेक्षण गृह के पास स्थित राजकीय बाल गृह का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां पर रह रहे 54 बच्चों से मनोरंजन कक्ष में जाकर मुलाकात की.
जिलाधिकारी ने परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन का पुन: निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसको ध्वस्त करके नया दो मंजिला भवन निर्माण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी से तैयार कराने का निर्देश दिया. परिसर में नवनिर्मित राजकीय बालिका गृह ब्लाक A तथा ब्लाक B का निरीक्षण करने के दौरान किशोर न्याय बोर्ड कक्ष, डाइनिंग हॉल, किचन और डारमेट्री आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन के फर्श की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर निर्माण एजेंसी के अधिकारी को चेतावनी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को जांच कराने और सुधार कराने का निर्देश दिया. साथ ही परिसर में निर्माणाधीन सड़क की धीमी गति पर निर्माण एजेंसी के अभियंता देवेन्द्र सिंह गुज्जर को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता के साथ दो दिनों में तैयार कराने का निर्देश दिया.
बनारस में राजकीय संप्रेक्षण गृह का जिला जज और डीएम ने किया निरीक्षण - राजकीय बालिका गृह ब्लाक वाराणसी
वाराणसी में स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह का जिला जज और जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर निर्माण एजेंसी के अधिकारी को चेतावनी दी.
राजकीय पाश्चात्यवर्ती देखरेख संगठन जैतपुरा वाराणसी का निरीक्षण किया गया. अधिक्षिका से डॉक्टरों की नियमित विजिट, प्रशिक्षकों द्वारा हस्तकला की ट्रेनिंग दिए जाने के बारे में, मानसिक रुप से अक्षम के नियमित इलाज तथा खानपान व्यवस्था की पूछताछ की और उनके रहने के कक्षों का निरीक्षण किया. महिलाओं द्वारा तैयार किए गए बैग, शोपीस व सिलाई कर तैयार की गई सामग्री को भी देखा. अधीक्षिका ने बताया कि इस समय नारी संरक्षण गृह में 45 मानसिक, 23 मूक बधिर, तीन दिव्यांग और एक नवजात शिशु निवास कर रहे हैं. जिला जज ने शिशु को देखा तथा उसकी अच्छी देखभाल की जिम्मेदारी के बारे में अधीक्षिका को निर्देशित किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप