उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष - zaheer baba

यूपी के वाराणसी जिले में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जहीर बाबा गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान गो आश्रय स्थल पर गंदगी देख जहीर बाबा भड़क उठे और खंड विकास अधिकारी से इसकी शिकायत की.

etv bharat
गोशाला का निरीक्षण.

By

Published : Sep 30, 2020, 6:57 PM IST

वाराणसी:जिले केआराजीलाइन विकास खण्ड क्षेत्र स्थित संजोई गांव की गोशाला का निरीक्षण करने राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पहुंचे. इस दौरान गो आश्रय स्थल पर गंदगी देख जहीर बाबा बिफर पड़े और इसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह से की. गोशाला निरीक्षण के दौरान जहीर बाबा की टीम भी उनके साथ मौजूद रही.

जहीर बाबा ने बताया कि संजोई गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर वे गोशाला का निरीक्षण करने आए हैं. ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन इस गोशाला के पशु मर रहे हैं, क्योंकि उन्हें भरपेट चारा नहीं दिया जाता है. जहीर बाबा ने पाया कि गोशाला में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद उन्होंने खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह को इस स्थिति से अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी गोशाला की स्थिति से अवगत कराएंगे. गो-आश्रय स्थल का दौरा करने वाली टीम में प्रमुख रूप से संजय राज, महामंत्री तेजबली सिंह, जिला प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता और मनोज कुमार सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details