वाराणसी:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कई अधिवक्ता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 35 से अधिक अधिवक्ता इस महामारी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. इन सबको देखते हुए जनपद न्यायाधीश ने वाराणसी न्यायालय को 5 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. न्यायालय 24 मई से लेकर 28 मई तक बंद रहेगा. वहीं 29 मई को शनिवार व 30 मई को रविवार की बंदी के चलते जिला न्यायालय अब 31 मई को खुलेगा.
वाराणसी जिला न्यायालय 30 मई तक बंद - वाराणसी कोरोना अपडेट
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाराणसी जिला न्यायालय को 30 मई तक बंद कर दिया गया है. न्यायालय अब 31 मई खुलेगा.
31 मई को खुलेंगे सभी न्यायालय
बता दें कि जिलाधिकारी ने पहले ही कलेक्ट्रेट के सभी न्यायालय को 31 मई की प्रातः 7:00 बजे तक बंद करने का आदेश पारित कर दिया है. अधिवक्ताओं द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ वाराणसी को पत्र दिनांकित 26 अप्रैल 2021 द्वारा यह सूचित किया गया है कि न्यायालय परिसर कुछ समय के लिए बंद किया जाना ही उचित होगा. लॉकडाउन के कारण यातायात आवागमन भी प्रभावित है.
इसे भी पढ़ें:वाराणसी में रिंग रोड फेज-दो का 95 प्रतिशत कार्य पूरा, अगले माह से दौड़ेंगे वाहन
वर्चुअल होगी अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई
सम्पूर्ण परिस्थितियों पर विचार करते हुए जनपद न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायालय को बंद करने का आदेश दे दिया है. अब न्यायालय 31 मई सोमवार से खुलेगा. इस दौरान अति आवश्यक जमानत प्रार्थना पत्र, रिलीज प्रार्थना पत्र की सुनवाई वर्चुअल मोड से पीठासीन अधिकारी आवासीय कार्यालय से निष्पादित करेंगे. पीठासीन अधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक न्यूनतम कर्मचारीगण आवासीय कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे.