वाराणसी: कोरोना संक्रमण से रोज हजारों लोगों की मौत हो रही हैं. लोगों का आरोप है कि कई मौतें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हो रही हैं. निजी अस्पतालों की इसी मनमानी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से प्रवर्तन टीम का गठन किया गया है, जो शिकायतों के आधार पर अस्पतालों के मनमानी पर रोक लगाएगी.
वाराणसी: अस्पतालों ने बरती लापरवाही तो अब खैर नहीं - अस्पतालों की लापरवाही
अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने प्रवर्तन टीम का गठन किया है. ये टीम लापरवाही की शिकायत मिलने पर कथित अस्पताल में छापेमारी कर उचित कार्रवाई करेगी.
प्रवर्तन टीम करेगी जांच
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अस्पतालों की लापरवाही की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके बाद प्रवर्तन टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों एक निजी नर्सिंग होम पर मनमानी के शिकायत के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और प्रवर्तन टीम ने छापेमारी की. जहां कई अनियमितताएं मिलीं. यहां मरीज को भर्ती करने के लिए एक लाख रुपये व रोजाना इलाज के लिए 50 हजार रुपये वसूले जाने की शिकायत थी. प्रवर्तन टीम आमजन की शिकायत के आधार पर अस्पतालों में चल रही लापरवाही की जांच करेगी. यदि अस्पताल दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नोटिस देने के बाद की जाएगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन अस्पतालों में अनियमितता व मनमानी करने की शिकायत मिल रही है, उन अस्पतालों के प्रबंधकों को पहले नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अस्पताल में किसी मरीज से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसा वसूलने की शिकायत मिली तो आयकर विभाग भी कार्रवाई करेगा.