वाराणसी:जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग पूरे जून माह को 'मलेरिया रोधी माह' (Anti Malaria Month) के रूप में मनाएगा. इसका उद्देश्य आम जनमानस में मलेरिया के साथ ही साथ कोविड से भी बचाव व रोकथाम को लेकर जागरूकता पैदा करना है और उससे बचाव और नियंत्रण के बारे में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है.
हर रविवार होगा मच्छर पर वार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि 'मलेरिया रोधी माह' (Anti Malaria Month) का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच मलेरिया के बारे में जागरूकता पैदा करना है. जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आशा, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर 'हर रविवार मच्छर पर वार' स्लोगन का प्रचार-प्रसार कर जनमानस को जागरूक किया जाएगा.
आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा क्षेत्र में डोर-टु-डोर सर्वे कराया जाएगा और लोगों को जागरूक कर मलेरिया की जांच के लिए पीएचसी, सीएचसी पर भेजा जाएगा. इसकी निःशुल्क जांच और इलाज विशेषज्ञ व डॉक्टरों की देखरेख में जिले के सरकारी अस्पताल सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के साथ-साथ वेक्टर जनित बीमारियों पर ध्यान रखना होगा.