उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शबे बारात में पटाखा बजाने पर विवाद, देवर ने भाभी को जान से मारा - rahimpur village

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शबे बारात में पटाखे चलाने पर एक परिवार में विवाद हो गया. इस विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी पर धारदार हथियार से वार किया. भाभी की मौत हो गई.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Mar 30, 2021, 3:12 PM IST

वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में सोमवार को पटाखा बजाने के विवाद में देवर ने भाभी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पति की तहरीर पर पुलिस ने देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये है पूरा घटनाक्रम
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र स्थित रहीमपुर गांव के मुर्शिद खां और तौसीक खां सगे भाई हैं. सोमवार को शबे बरात के अवसर पर मुर्शिद खां के बेटे पटाखा छोड़ रहे थे. पटाखे से हो रही तेज आवाज के कारण तौसीक खां ने पटाखा छोड़ने से मना किया. इसको लेकर तौसीक का मुर्शिद खां की पत्नी रोशनजहां (48) से विवाद हो गया. तौसीक खां ने साड़ी का पत्ता काटने वाली धारदार तलवार से रोशनजहां के सिर पर वार कर दिया. इससे वह लहूलुहान हो गई. परिवार के लोगों ने आनन-फानन में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां हालत खराब होने पर डॉक्टर ने ट्रॉमासेंटर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान देर रात रोशनजहां की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः अज्ञात बदमाशों ने की साधु की गला रेतकर हत्या

मुकदमा दर्ज
पूरे मामले में मुर्शिद खां की तहरीर पर तौसीफ खां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने तौसीफ खां को गिरफ्तार कर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details