उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापार में प्रतिस्पर्धा को लेकर विवाद, युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - crime in varanasi

वाराणसी में व्यापार में प्रतिस्पर्धा को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मार दी, आनन-फानन घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

व्यापार
व्यापार

By

Published : Jul 20, 2022, 10:54 AM IST

वाराणसी:बीती देर रात लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मझमटिया इलाके में अनुराग सिंह (25) नाम के युवक को गोली मारी गई. आनन-फानन में घायल अनुराग को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा अनुराग का उपचार किया जा रहा है. वहीं, वारदात के संबंध में अनुराग के पिता अनिल कुमार सिंह ने लालपुर पांडेयपुर में 3 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने संकठा नगर कॉलोनी के प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला, मझमिटिया के उदय सिंह उर्फ गोलू और महादेव नगर कॉलोनी के गोलू सिंह तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, मझमिटिया गांव निवासी अनिल कुमार सिंह का बेटा अनुराग मिट्‌टी ढुलाई का काम बड़े पैमाने पर करता है. प्रकाश, उदय और गोलू भी मिट्‌टी के कारोबार से ही जुड़े बताए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया मामला मिट्टी के ढुलाई को लेकर प्रतिस्पर्धा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

वहीं, घटना के संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि मामला व्यापार की आपसी प्रतिस्पर्धा से जुड़ा हुआ है. नामजद तीनों आरोपी अपने ठिकाने छोड़ कर भागे हुए हैं. उनके करीबियों से पूछताछ कर उनका पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-पुरानी रंजिश में दबंगों ने 50 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details