उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दर्शन करने से रोका तो पुलिस से भिड़े भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शनिवार को उन्होंने बनारस में रोड शो किया. रविदास गेट तक परमिशन होने की वजह से पुलिस ने उन्हें संत रविदास मंदिर में दर्शन करने से रोका, जिसके बाद समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुआ.

By

Published : Mar 31, 2019, 12:11 AM IST

पुलिस से भिड़े भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

वाराणसी:2019 लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. ऐसे में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है. शनिवार को उन्होंने बनारस में रोड शो किया. जैसे ही रोड शो रविदास गेट पर पहुंचा, पुलिस ने उनको रोक दिया, क्योंकि परमिशन केवल रविदास गेट तक ही था.

पुलिस से भिड़े भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

इसको लेकर पुलिस और भीम आर्मी के समर्थकों में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुआ. कुछ देर के लिए समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद भी आर्मी चीफ अपने समर्थकों के साथ बीएचयू गेट होते हुए संत रविदास मंदिर पहुंचे. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का कहना है कि पुलिस उन्हें संत रविदास की दर्शन करने से रोक रही थी, लेकिन उन्हें दर्शन करने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए उन्हें भी बाद में हार मानना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details