वाराणसी: एक तरफ जिले के कप्तान अमित पाठक देर रात तक शहर की सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले और सोने-चांदी की दुकान सहित बाजार में घूम रहे लोगों को नसीहत भी दी. वहीं उसी रात थाने में कप्तान के मातहत पुलिस के दो अधिकारी अपनी मर्यादा को भूलकर आपस में किसी बात को लेकर विवाद कर बैठे.
यह है मामला
देर रात ड्यूटी स्थल से गायब रहने पर इंस्पेक्टर भेलूपुर अजय कुमार श्रोतीया ने इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच राजेश पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है. इसके बाद थाने में पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ने भेलूपुर इंस्पेक्टर से विवाद किया. चर्चा यह भी है कि उन्होंने विवाद के दौरान भेलूपुर प्रभारी पर पिस्टल तान दी.
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करने के दौरान सीई चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पिस्टल तानने की तो जानकारी नहीं है. आपस में विवाद की जानकारी है. इसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात की है. इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच राजेश पांडेय ने थाने में ही कुछ विवाद कर लिया था.