वाराणसी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आइसाऔर भगत सिंह छात्र मोर्चा के छात्रों ने किसानों के समर्थन में सभा की. सभा के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेश तोमर का पोस्टर जलाया.
कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
बीएचयू परिसर के अंदर महिला महाविद्यालय चौराहे के पास आइसा और भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस मौके पर बीएचयू सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी प्रकार से छात्रों को रोकने का प्रयास नहीं किया.
'मर रहे हैं किसान'
बीएचयू छात्र आशुतोष ने कहा कि किसान चांद और तारा नहीं मांग रहे हैं. सरकार जो तीन काले कानूनों द्वारा भला करना चाहती है वह न करे. सरकार को 3 महीने से ज्यादा का समय लग रहा है, इस बिल को वापस लेने में. कड़ाके की ठंड में किसान सड़कों पर मर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार तरह-तरह के षड्यंत्र कर रही है. किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी कह रही है. इसके विरोध में हम लोगों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का फोटो जलाया है.