वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में काशी फिल्म महोत्सव (Kashi Film Festival) का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksha Convention Centre) में 'वाराणसी एक सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक विरासत से एक आधुनिक शहर की यात्रा' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसके पहले सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का भी प्रदर्शन किया गया.
इसे भी पढ़ें -यूपी को नई पहचान दिलाएगा 'काशी फिल्म महोत्सव', होगी दिग्गज कलाकारों की जुटान
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म निर्माता श्रीकुमार मंगत पाठक और निर्माता-निर्देशक विनोद बच्चन के साथ-साथ अभिनेता एवं सांसद रवि किशन शामिल हुए. इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने बनारस के बदलते हुए स्ट्रक्चर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बनारस के लोग भाग्यवान हैं, जो उनको ऐसा सांसद मिला है. प्रधानमंत्री के तौर पर वह देश की भी कमान संभाल रहे हैं और बनारस को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -काशी फिल्म महोत्सव में कॉमेडी का तड़का लगाने पहुंचे राजू श्रीवास्तव, हंसा-हंसा के किया लोटपोट
अनुपम खेर ने यह भी कहा कि हम एक कलाकार हैं और कलाकार सम्मान और काम चाहता है. बनारस का विकास हो रहा है. इसलिए यदि हम इन सब चीजों की तारीफ करते हैं तो हमें किसी के साथ बांधकर नहीं रखना चाहिए. वहीं निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश बदलाव की तरफ बढ़ रहा है और फिल्म जगत इस बदलाव के साथ खड़ा है. जिसे हमारी जहां जरूरत पड़ेगी, हम उसके साथ रहेंगे.