वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष के सफलतम कार्यकाल व प्रशासनिक दक्षता पर प्रकाशित पुस्तक मोदी@20 पर संवाद के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाए जाने के लिए पूरे प्रदेश में प्लानिंग की गई है. इसी के तहत 28 जुलाई को वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे, जबकि अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के उप मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्री और अन्य लोग शामिल होंगे.
पीएम मोदी के राजनीति में 20 साल पूरे होने पर प्रदेश में संवाद, बनारस में शिरकत करेंगे सीएम योगी - पीएम मोदी के राजनीति में 20 साल पर काशी में संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष के सफलतम कार्यकाल व प्रशासनिक दक्षता पर प्रकाशित पुस्तक मोदी@20 पर प्रदेश भर में संवाद होंगे. बनारस में होने वाले संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे.
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 20 वर्षों का कार्यकाल विश्व कीर्तिमान है. मोदी मैजिक क्या है और यह कैसे काम करता है उसे समझना भी महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी अपने आइडिया ऑफ़ इंडिया को कैसे आकार दे रहे हैं, ऐसे कई सवालों का जबाब नई किताब मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी दे रही है.
मोदी@20 पुस्तक में देश के प्रतिष्ठित सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र के उन व्यक्तियों के लेख संकलित है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्य करने या उनके प्रशासनिक कार्यों को समझने का अवसर मिला है. पुस्तक की प्रस्तावना भारत रत्न, स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर द्वारा लिखी गई है. क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि मोदी@20 पुस्तक पर जिला स्तर पर आयोजित संवाद कार्यक्रमों के प्रथम चरण में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश के महानगरों में संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि 1 अगस्त से प्रदेश के अन्य नगरों व कस्बों तक मोदी@20 संवाद के कार्यक्रम व प्रचार-प्रसार प्रारम्भ होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक सहित केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश सरकार के मंत्री मोदी@20 पुस्तक पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके साथ ही सामाजिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र के विशेषज्ञ एवं प्रबुद्धजन भी वक्ता के रूप उपस्थित रहेगें. संवाद कार्यक्रम बुद्धजीवी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विशिष्ठ जनों, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक, सीए, इंजीनियर आदि प्रोफेसनल्स के बीेच आयोजित किए जाएंगे.
काशी क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम के लिए जिलास्तर पर 3 सदस्यों की समिति गठित की जा रही है. भाजपा काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि आगामी 28 जुलाई को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेक्शन सेंटर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. यह संवाद कार्यक्रम शाम चार बजे से प्रारंभ होगा. इस क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अलीगढ व ब्रजेश पाठक अयोध्या में मोदी@20 संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप