वाराणसीः सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्ञानचर्चा सत्र में प्रसिद्ध वैयाकरण एवं सहायक आचार्य डाॅ. ज्ञानेन्द्र सापकोटा ने "महालयश्राद्धम्" विषय पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने बताया कि धर्मशास्त्रीय विषयों के वाक्यों का तात्पर्य निर्धारण के लिए बहुत सारे प्रसिद्ध निबंधकार हुए. उन्होंने देश-काल एवं वातावरण के अनुसार भारत की और भारतीय संस्कृति से संबंधित महालय श्राद्ध पर अपने-अपने तर्क दिए.
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सामान्यतया श्राद्ध बड़े-बड़े यज्ञों एवं दैव तत्वों से भी बढ़कर है. धर्म प्रदीप एवं अन्य ग्रन्थ में लिखा गया है कि 'पितर नहीं हैं' ऐसा कहकर जो श्राद्ध नहीं करता, उसके पितर नाराज हो जाते हैं और खून चूसते रहते हैं. इस पक्ष में पितर अपने पुत्रजनों से अन्न की आकांक्षा करते हैं. यदि पुत्रादि के पास कुछ न हो तो वह जल से भी श्राद्ध कर सकता है, क्योंकि इस काल में हम जो कुछ भी पितर को देते हैं, वह उनको प्राप्त होता है.