उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग पीड़ित ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार

वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग पीड़ित ने लेखपाल और कानूनगो की कार्यशैली से नाराज होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है.

दिव्यांग पीड़ित ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार
दिव्यांग पीड़ित ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Nov 22, 2020, 3:09 PM IST

वाराणसी: एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को आदेशित किया है कि किसी भी पीड़ित के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए, लेकिन आए दिन किसी न किसी पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं देखने और सुनने को मिल रही हैं. जिले में लेखपाल व कानूनगो की कार्यशैली से नाराज एक दिव्यांग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा (बभनपुरा) निवासी दिव्यांग सभा शंकर मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित दिव्यांग ने बताया कि सदर तहसील दिवस पर चार बार न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है, उसके बाद भी मौके पर जांच करने के लिए लेखपाल व कानूनगो नहीं आए. पीड़ित के द्वारा पूर्व में मुख्य सचिव, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां भी मामले के संदर्भ में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल पंकज के द्वारा ऑफिस में बैठकर उसके विरुद्ध ही रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है. पीड़ित का आरोप है कि जिस लेखपाल व कानूनगो की शिकायत उसने की है, उन्हीं को जांच अधिकारी बनाया गया है. पीड़ित ने मांग की है कि किसी दूसरे हल्के के लेखपाल से जांच कराई जाए.

पीड़ित ने कहा कि कानूनगो व लेखपाल विपक्षी से मिलकर गलत हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते में पैसा मंगवा लिए हैं. पीड़ित ने आरोप लगाया कि लेखपाल व कानूनगो ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर तहसील परिसर से भगा दिया गया था, जिसकी शिकायत उसने पूर्व में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details