वाराणसी : जिले के संकट मोचन मंदिर के पास कुष्ठ आश्रम में रविवार को कुष्ठ रोगियों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर दिव्यागों ने कहा कि हम उसे वोट देंगे जो दिव्यांगों के हित की बात करेगा.
वाराणसी : कुष्ठ रोगियों ने आम लोगों से की मतदान करने की अपील
वाराणसी में कुष्ठ रोगियों ने लोगों को मतदान का महत्व समझाया और शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. दिव्यागों ने कहा हम उसे वोट देंगे जो दिव्यांगों के हित की बात करेगा.
दिव्यांगों ने लोगों को किया मतदान के प्रति जागरूक.
हाथ में पोस्टर लेकर किया जागरूक
- कुष्ठ आश्रम के बाहर बैठकर दिव्यांगो ने हाथ में पोस्टर लेकर लोगों से मतदान करने की अपील की.
- दिव्यांगों ने कहा कि जब हम लोग मतदान कर सकते हैं तो आप लोगों को भी मतदान करना चाहिए.
- इस दौरान उन्होने वंदे मातरम, भारत माता की जय, पहले मतदान फिर जलपान, जैसे नारे लगाए गए.
' संकट मोचन मंदिर के पास रहने वाले लगभग 40 परिवारों ने आज लोगों को मतदान जागरूकता के लिए जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होने कुष्ठ रोगियों को भी दिव्यांगों में शामिल करने के लिए पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया'.
उत्तम ओझा, स्थानीय