उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः पैदाइशी दिव्यांग बच्चों का इलाज करेगा BHU

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में पैदाइशी दिव्यांगों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन तैयारी में जुट गया है.

ए.के.राय अस्थि रोग विशेषज्ञ बीएचयू.

By

Published : Nov 23, 2019, 7:30 AM IST

वाराणसीः बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में वैसे तो कई ऐसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो वाराणसी के किसी भी अस्पताल में आप नहीं पा सकेंगे. इस अस्पताल में एक ऐसी पहल की शुरुआत होने जा रही है, जिससे उन दिव्यांगों को बिना किसी सहारे के अपना जीवन जीने के लिए हौसला मिलेगा.

बीएचयू केअस्थि रोग विशेषज्ञएके राय.

दरअसल वाराणसी में कुछ चुनिंदा ऐसी संस्थाएं हैं जो छोटे बच्चों के लिए काम करती हैं. इस बार बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल ने एक नई पहल की है कि जो बच्चे दिव्यांग पैदा होते हैं उनका इलाज करेगा. सर सुंदरलाल अस्पताल में ऑपरेशन की भी व्यवस्था होने जा रही है. बीएचयू प्रशासन ने कहा कि इससे उन बच्चों को फायदा होगा जो बच्चे पैदा ही दिव्यांग होते हैं.

इसे भी पढ़ें- कभी बावरे मन ने देखा था सपना, अब जाकर हुआ कोई अपना

डॉक्टरों का कहना है कि यह पहली व्यवस्था शुरू की जा रही है सर सुंदरलाल अस्पताल में. इससे दिव्यांगों को काफी फायदा पहुंचेगा. यही नहीं डॉक्टरों का यह भी कहना है कि सबसे पहले टेक्निकल चीजें घर के लोगों को बतानी पड़ती है, जिससे कि किसी भी दिव्यांग की रोज एक्सरसाइज हो सके और वह रूटीन की चीजें अपने जीवन में कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details