वाराणसी:उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है, जिनका किसी कारणवश बीएचयू में पढ़ने का सपना अधूरा रह गया था. अब वे पार्ट टाइम कोर्स के जरिए वह बीएचयू में अध्ययन कर सकते हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय में 9 विधाओं में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है.
देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग यहां बनारस में नृत्य-संगीत सीखने आते हैं. ऐसे में बीएचयू में कत्थक, भरतनाट्यम, कर्नाटक वोकल, हिंदुस्तानी वोकल, वायलिन, बांसुरी, सितार, तबला और मृदंग को सिखाने के लिए पार्ट टाइम कोर्स की शुरुआत की गई है.
जाने कैसे प्राप्त कर सकते हैं फॉर्म
विभिन्न डिप्लोमा कोर्स के आवेदन 27 जनवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगा. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए हाई स्कूल में 55 परसेंटेज होना चाहिए. फॉर्म संगीत एवं मंच कला संकाय के काउंटर से प्राप्त होगा. पहले से चल रहा है जूनियर डिप्लोमा कोर्स में द्वितीय वर्ष के लिए आवेदन 25 जनवरी व तृतीय वर्ष के लिए 28 जनवरी तक का आवेदन फॉर्म जमा किया जाएगा.
इन विषयों को पढ़ाने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ही शिक्षक छात्रों को शिक्षा देंगे. पार्ट टाइम कोर्स की मांग बीएचयू में बहुत दिनों से चल रही थी. इन कोर्सेज के शुरू होने के बाद दूसरे देशों से संगीत सीखने के लिए भारत आने वाले विदेशी छात्रों को भी मदद मिलेगा.