वाराणसी.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव विजयदशमी के दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन करने के बाद वाराणसी पहुंची. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दल किसी को भी आतंकवादी घोषित कर सकता है. इस दौरान यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों को भी आतंकवादी कहा जो देश के लिए और इनके खुद के लिए घातक होगा.
विंध्यधाम में दर्शन के बाद वाराणसी पहुंची डिंपल यादव ने कहा भाजपा किसी को भी बता सकती है आतंकी समाजवादी विजय यात्रा के बारे में पूछे जाने पर पूर्व सांसद ने कहा कि माता का आशीर्वाद लेकर आए हैं. समाजवादी विजय यात्रा बहुत सार्थक साबित होगी. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान पार्टी के कई नेता उनके साथ मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें :भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लिंडनेर को भाया बनारसी रंग, सोशल मीडिया पर लिखी ये बातें
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव विजयदशमी के मौके पर मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंची थीं. यहां से सड़क मार्ग से डिपंल वाराणसी पहुंची. वाराणसी में मिठाई खरीदी. यहां से निकलते समय उन्होंने मीडिया के प्रश्नों का उत्तर दिया. कहा कि उनकी यह यात्रा बहुत ही सार्थक होगी. एक नयी सरकार बनेगी जो इस प्रदेश का भविष्य संवारने का काम करेगी.
विंध्यधाम में दर्शन के बाद वाराणसी पहुंची डिंपल यादव ने कहा भाजपा किसी को भी बता सकती है आतंकी विधि विधान से की पूजा
डिंपल यादव ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका. वरिष्ठ पुरोहित व सपा के वरिष्ठ नेता विजय बाबू मिश्र ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे. यहां मंदिर से बाहर निकलने के बाद डिंपल ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मां का दर्शन करने आईं हैं.