वाराणसी:शहर के काशी विश्वनाथ परिसर क्षेत्र स्थित नीलकंठ इलाके में एक पुराना मकान जमींदोज हो गया. लगातार हो रही बारिश के कारण जर्जर हो चुके मकान की एक दीवार मरम्मत के दौरान अचानक से ढह गई. दीवार गिरने के कारण मरम्मत के कार्य में लगा एक मजदूर मलबे की चपेट में आ गया. आनन-फानन में मजदूर को निकाला गया. उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास नीलकंठ स्थित इलाके में दूध और दही की दुकान की मरम्मत का कार्य हो रहा था. जिस मकान में यह दुकान थी वह लगातार हो रही बारिश के कारण जर्जर हो गया था और मरम्मत कार्य के दौरान अचानक एक दीवार ढह गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, मलबे में दबे मजदूर को फौरन बाहर निकाला गया. लोगों ने बताया कि कॉरिडोर के काम में लगे मजदूरों ने घटना के बाद ही मलबा हटाना शुरू किया और मजदूर को बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम लग गई. इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जर्जर मकान ढहा, मलबे में दबा मजदूर - वाराणसी नीलकंठ इलाका
वाराणसी में काशी विश्वनाथ परिसर क्षेत्र स्थित नीलकंठ इलाके में एक पुराना मकान जमींदोज हो गया. इसमें एक मजदूर मलबे की चपेट में आ गया. लोगों ने उसे बाहर निकाला.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हुई घटना.
विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित कई मकान ऐसे हैं, जिनका अधिग्रहण अभी सरकार ने नहीं किया है. ऐसे मकान रख-रखाव के अभाव और लगातार हो रही बारिश के कारण जर्जर स्थिति में हैं. इससे पूर्व भी कॉरिडोर स्थित एक जर्जर मकान के गिरने के कारण निषाद परिवार के मुखिया गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.