उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भक्तों को विश्वनाथ धाम में डिजिटल गाइड बताएगा मंदिरों की महिमा - काशी विश्वनाथ धाम

आने वाले वक्त में काशी विश्वनाथ धाम आने वाले भक्त वहां के मंदिरों के बारे में सारी ऐतिहासिक और धार्मिक जानकारी बिना किसी गाइड की मदद से जान सकेंगे (temples in Vishwanath Dham). 2023 में जून महीने के बाद विश्वनाथ धाम के मंदिरों के बारे में जानने के लिए अपने मोबाइल फोन से QR code स्कैन करना होगा.

Etv Bharat temples in Vishwanath Dham
Etv Bharat temples in Vishwanath Dham

By

Published : Dec 22, 2022, 4:29 PM IST

वाराणसी:देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ के धाम की भव्यता श्रद्धालुओं की संख्या के साथ बढ़ती ही जा रही है. 2022 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी कर विश्वनाथ धाम ने नया रिकॉर्ड कायम किया. 1 साल के अंदर विश्वनाथ धाम का यह रिकॉर्ड बाबा विश्वनाथ के भक्तों को मिलने वाली सुविधाओं की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इस साल भक्तों की सुविधा पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. आने वाले समय में और भी ज्यादा खर्च करके भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस क्रम में भक्तों को विश्वनाथ धाम में डिजिटल एक्सपीरियंस देने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत डिजिटल गाइड भक्तों को धाम के मंदिरों की सारी जानकारियां उपलब्ध करवाएगा (Digital guide in Vishwanath Dham).

अभी काशी विश्वनाथ धाम में गाइड लोगों को मंदिरों के बारे में जानकारी देते हैं.
विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि डिजिटल गाइड के कांसेप्ट को देश की कई आईआईटी ने साथ मिलकर तैयार किया है. इसके तहत विश्वनाथ धाम के सभी पौराणिक मंदिरों का डिजिटल डेटा तैयार किया जा रहा है. यह डिजिटल डेटा मंदिरों के बाहर क्यूआर के माध्यम से लगाया जाएगा. अगर भक्त इस QR code को स्कैन करेंगे तो ऑडियो गाइड के जरिये उन्हें मंदिर से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी (temples in Vishwanath Dham ).
काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में देश के कोने-कोने के श्रद्धालु आ रहे हैं.

विश्वनाथ धाम में लगभग 50 से ज्यादा छोटे बड़े मंदिर हैं. डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. 2023 के मध्य तक यह तैयार भी कर लिया जाएगा. डिजिटल टूर गाइड व्यवस्था न सिर्फ हिंदी बल्कि अलग-अलग कई अन्य भाषाओं में भी तैयार करवाई जाएगी, ताकि यहां आने वाले गैर हिंदी भाषी भक्तों को भी इनकी जानकारियां उपलब्ध हो सके.

पढ़ें : भक्त और भगवान का अनोखा रिश्ता, काशी के मंदिरों में भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details