वाराणसी:जनपद में लगातार कोरोना मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक लोग कतार में लगे हुए हैं. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा और श्मशान घाट में संक्रमण वाले शवों के अंतिम संस्कार की संख्या में अंतर पाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी में आसपास के जिलों से भी संक्रमित मरीजों की डेड बॉडी आ रही है. जिससे मौत के आंकड़ों में अंतर मिल रहा है.
जिला प्रशासन के अनुसार 26 अप्रैल को 7 व्यक्तियों की मौत हुई थी. 27 अप्रैल को संक्रमण से 13 व्यक्तियों की मौत हुई थी. 28 अप्रैल को संक्रमण से मौत का आंकड़ा 10 व्यक्तियों का था. वहीं, जोनल अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि 28 अप्रैल को सिर्फ हरिश्चंद्र घाट पर ही 26 कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया था.