वाराणसीः बाबा विश्वनाथ की नगरी में उत्सव शुरू हो गया है. 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. उनके आगमन से पूर्व ही वाराणसी में उत्सव शुरू हो गया है. शनिवार को यहां धोबिया नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. पूरा शहर दुल्हन सा सजा है. हर तरफ उल्लास नजर आ रहा है.
तेलियाबाग क्षेत्र में पूर्वांचल के प्रसिद्ध धोबिया नृत्य के जरिए बनारस की संस्कृति और सभ्यता पेश की गई. वहीं भव्य काशी दिव्य काशी थीम पर बटुकों ने सड़क किनारे शंखनाद कर आरती की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की थी कि बनारस के लोग अपने स्तर से इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ें. इसके बाद अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी कई सामाजिक संस्थाओं और होटल-रेस्टोरेंटों ने संभाल ली. इसी कड़ी में तेलियाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर उत्सव का नजारा देखने को मिला. यहां पूर्वांचल का प्रसिद्ध धोबिया नृत्य प्रदर्शित किया गया. बटुकों ने गंगा आरती के तर्ज पर यहां पर बाबा विश्वनाथ की आरती उतारते हुए कॉरिडोर की भव्यता से लोगों को रूबरू करवाने का प्रयास किया. चारों तरफ विश्वनाथ धाम को लेकर तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए काफी उत्सुकता का विषय बनी हुईं हैं.