धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में अखिल भारतीय संत समिति वाराणसीः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तथाकथित चम्त्कारों की चर्चा बनी हुई है, जिसको लेकर अब उनके समर्थन में और उनके खिलाफ लोगों की राय बढ़ती ही जा रही है. बागेश्वर धाम बाबा पर तंत्र मंत्र, जादू टोना और अंधविश्वास फैलाने की बात कही जा रही है. जिसको लेकर अखिल भारतीय संत समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है.
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध करने वाले लोगों से इतना कहना चाहूंगा. अखिल भारतीय संत समिति इसका कठोर निंदा करता है. सनातन हिंदू विरोधी लोगों से इतना कहना चाहूंगा. युद्ध तुम ने छेड़ा है समाप्त अब हम करेंगे. यह आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर प्रहार नहीं है. भारत के सामाजिक धार्मिक सनातन हिंदू संस्कृति पर प्रहार है. किसने कहा कि चमत्कार दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःBageshwar Dham Maharaj: कौन हैं विवादों में घिरे बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें
उन्होंने कहा कि असली कारण यह है कि लाखों की संख्या में यहां भक्त उमड़ रहे हैं. सनातन धर्म का वैभव निखर रहा है. जो हमारे तंत्र ज्योतिष इन सारी विद्याओं के गुरुओं का आशीर्वाद सबको प्राप्त हो रहा है. यह सनातन विरोधियों के लिए जलन का कारण है. देव घोड़ा के शासनकाल में सरकारी खर्चे पर चंगाई सभाओं के आयोजन और विज्ञापन छपवा जाते थे. उनके पेट में दर्द जरूर होगा.
मदर टेरेसा पर उठाए सवालःजितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा जो लोग मदर टेरेसा के मरने के बाद उनके फोटो देखकर के रोगी ठीक होने की बात कही. जिन डॉक्टरों ने इसे सर्टिफाइड किया मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिलाया. तब यह चीजें चल सकती हैं. लेकिन सनातन हिंदू धर्मवाली संध्या कथावाचक उसके चरणों में लाखों भक्त जोड़ते हैं और घर वापसी होती है. काशी सहित देश का संत समाज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पीछे चट्टान की तरह खड़ा है. यह किसी एक की लड़ाई नहीं सनातन हिंदू संत समाज और धर्म आचार्यों की लड़ाई है.
ये भी पढ़ेंःRam Rahim on parole: राम रहीम को फिर मिली 40 दिन की पैरोल, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा बरनावा आश्रम