वाराणसी:स्वयं में न जाने कितने रहस्यों को समेटकर रखने वाली अद्भुत नगरी काशी, जहां पर हर त्योहार पर एक अलग ही कहानी और कथाएं सुनने को मिल जाएंगी. जब मौका प्रकाश पर्व दीपावली का हो और लक्ष्मी आगमन के लिए धनतेरस के पावन पर्व की तैयारियां चल रही हों तो हम आपको इस खास दिन पड़ने वाली धनवंतरी जयंती के बारे में ऐसी कथा बताने जा रहे हैं जो धरती पर मां गंगा के अवतरण के पहले से आज तक न जाने कितने लोगों को फायदा पहुंचा चुकी है. इस कथा के मुताबिक बनारस के महामृत्युंजय मंदिर परिसर में स्थित धनवंतरी कुछ लोगों को आज भी स्वास्थ्य और सौभाग्य का आशीर्वाद दे रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि महज इस स्थान का पानी पीने मात्र से शरीर में व्याप्त समस्त रोगों का नाश होता है. क्या है इस धनवंतरी की कहानी और यह बनारस में इतना खास क्यों है, जानिए धनतेरस पर इस खास स्टोरी में...
धनतेरस पर मनाई जाती है धनवंतरी जयंती
धनतेरस पर भले ही धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर जी के पूजन का विधान होता हो लेकिन, यह दिन भगवान धनवंतरी की जयंती के रूप में भी जाना जाता है. भगवान धनवंतरी यानि देवताओं के वैद्य. ऐसी मान्यता है कि देवताओं के वैद्य भगवान धनवंतरी ने काशी में धनतेरस के दिन ही महामृत्युंजय मंदिर में स्थापित कुएं में अपनी समस्त औषधियों को डाल दिया था. लोगों के हितार्थ भगवान धनवंतरी के द्वारा यह प्रयास हर किसी को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से किया गया था. सबसे बड़ी बात यह है कि धरती पर इस कुएं की मौजूदगी मां गंगा के पृथ्वी पर आने से पहले बताई जाती है. एक किंवदंति के अनुसार भगवान धनवंतरी काशी राज्य के रूप में पूजे जाते हैं. काशी के राजपरिवार में उनको पुत्र के रूप में मान्यता मिली है.