वाराणसी: प्रकाश पर्व दीपावली से पहले आज धनतेरस का पर्व (Dhanteras Puja 2022) मनाया जाएगा पूरे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में सनातन धर्म को मानने वालों के लिए धनतेरस सुख सौभाग्य समृद्धि का पर्व माना जाता है, लेकिन इस खास दिन पर कुछ खास मान्यताएं और परंपराएं जुड़े हैं, जो खरीदारी को लेकर है ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन बर्तन चांदी सोने के गहने और महंगे सामानों की खरीदारी करनी चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खास दिन पर घर में झाड़ू लाना बेहद सौभाग्यशाली होता है. क्यों और क्या धनतेरस पर करना है, और क्या नहीं, इन्हीं सवालों का जवाब ज्योतिषाचार्य आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्रीय ने दिया.
आचार्य दैवज्ञ कृष्ण ने बताया कि धार्मिक व पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस के दिन जो भी चीज खरीदी जाती है, उसमें आगे चलकर तेरह गुना बढ़ोत्तरी हो जाती है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने को बेहद शुभ माना जाता है. आपको बता दें कि मत्स्य पुराण में झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इस दिन झाड़ू को खरीदने को सुख-शांति और धन में बढ़ोत्तरी से जोड़कर देखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू घर की दरिद्रता को दूर करता है.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व है. इस दिन झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी घर छोड़कर नहीं जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से पुराने कर्जों से छुटकारा मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. सूर्य सिद्धान्त ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक धनतेरस के दिन जब भी झाड़ू खरीदें तो उसकी संख्या का विशेष ख्याल रखें. कहते हैं कि धनतेरस के दिन तीन झाड़ू खरीदना अत्यंत शुभ होता है, लेकिन जोड़े में यानी कि दो या फिर चार की संख्या में झाड़ू खरीदने से बचें.
झाड़ू को देवी लक्ष्मी का एक रूप माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही घर की दरिद्रता भी दूर होती है. दिवाली पर झाड़ू खरीदने की एक और मान्यता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी घर से बाहर नहीं निकलती हैं, क्योंकि लक्ष्मी की सगी बहन द्ररिद्रा अलक्ष्मी है. जिन्हें हम घर से बाहर निकालते हैं. सुख के माध्यम से और पुराने झाड़ू को निकालकर नया झाड़ू का पूजन करके रखते हैं (Dhanteras puja importance).
इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन घर में झाडू लगाने से पुराने कर्ज से मुक्ति मिलती है और घर में सकारात्मकता फैलती है. कहा जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लक्ष्मी का वास स्थायी रूप से हो तो दिवाली के दिन किसी भी मंदिर में जाकर झाड़ू दान करें. इतना ही नहीं अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो झाड़ू लेकर ही घर में प्रवेश करें. ऐसा करना शुभ माना जाता है. दीपावली या धनतेरस पर झाड़ू खरीदें और पूजा करें. फिर अगले दिन से इसका प्रयोग करना चाहिए.
मान्यता के अनुसार झाड़ू का सही तरीके से इस्तेमाल करने से जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं.ऐसा माना जाता है कि झाड़ू का अपमान करने से धन की देवी लक्ष्मी का भी अपमान होता है. इसलिए झाड़ू पर कदम नहीं रखना चाहिए.
धनतेरस पर क्या खरीदें-आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री के अनुसार हमें धनतेरस के दिन यह वस्तुएं खरीद सकते हैं.
1- सोने-चांदी के सिक्के जिस पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा बनी हो शुभ होता है.
2- सोने-चांदी से बने हुए गहनों को धनतेरस के दिन घर पर लाने पर सालभर माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
3- जिन लोगों का अपना व्यवसाय होता है उन्हें धनतेरस पर व्यवसाय से संबंधित कोई न कोई चीज जरूर खरीददना चाहिए.
4- धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी खरीद सकते हैं.
5- लक्ष्मी कृपा पाने के लिए धनतेरस पर 11 गोमती चक्र को जरूर खरीदें.
6- धनतेरस पर पीतल के छोटे-बड़े बर्तन जरूर खरीदना चाहिए.
7- धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि झाड़ू में माता लक्ष्मी की वास होता है.
8- स्वास्तिक और ऊं की आकृति से बना समान जरूर खरीदें.
9- धनतेरस पर धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. दिवाली वाले दिन पूजा में मां लक्ष्मी को धनिया के बीज अर्पित कर इसे अपनी तिजोरी में रख दें.
धनतेरस पर भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें
1- धनतेरस के दिन भूलकर भी शीशे का सामान न खरीदें. माना जाता है कि शीशे का संबंध सीधा राहु से होता है, जो कि नीच ग्रह माना जाता हैं.
2- धनतेरस के दिन किचन में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं जैसे नुकीला चाकू और लोहे के बर्तन नहीं खरीदना चाहिए.
3- धनतेरस पर एल्युमिनियम का बर्तन भी खरीदना वर्जित है. इसका संबंध भी राहु से होता है, इसलिए इसको शुभ नहीं माना जाता है.
4-धनतेरस के दिन काले रंग की चीजों को घर लाने से बचना चाहिए. धनतेरस बहुत शुभ दिन माना जाता है जबकि काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है.
5- धनतेरस के दिन तेल या तेल के उत्पादों जैसे घी, रिफाइंड इत्यादि लाने के लिए मना किया जाता है. धनतेरस पर दीये जलाने के लिए भी तेल और घी की जरूरत पड़ती है, इसलिए ये चीजें पहले से ही खरीद कर रख लें.
6-धनतेरस के दिन लोग ज्यादातर सोने से बनी चीजों की ही खरीदारी करते हैं, लेकिन इस दिन इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि इस दिन गलती से भी नकली ज्वैलरी घर में नहीं लानी चाहिए.
राशि अनुसार खरीद सकते हैं आप यह चीजें
- मेष: मेष राशि वाले जातकों कोसोने-चांदी के आभूषण खरीदने चाहिए. इसके साथ ही आपके लिए प्रोपर्टी में निवेश करना भी आपके लिए शुभ रहेगा.
- वृषभ राशि: धनतेरस के मौके पर इस राशि के जातक चांदी या हीरे का आभूषण ले सकते हैं. वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो धनतेरस का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा.
- मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक यदि लाभ पाना चाहते हैं तो सोने-चांदी की वस्तु अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी करें.
- कर्क राशि: कर्क राशि के जातक इस धनतेरस पर चांदी के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं. आपके लिए शेयर बाजार में निवेश करना भी लाभप्रद रहेगा.
- सिंह राशि: सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि के लिए सोना अथवा चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ रह सकती है.
- कन्या राशि: इस धनतेरस पर शुभता पाने के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं. सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी से भी लाभ होगा.
- तुला राशि: तुला राशि के लोगों को चांदी के आभूषण अथवा कोई अन्य चीज खरीदने से लाभ मिल सकता है. शेयर मार्किट में निवेश से भी फायदा मिल सकता है.
- वृश्चिक राशि: इस राशि के लोगों को प्रोपर्टी में निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है. सोने-चांदी की खरीदारी भी फलदायी रह सकती है.
- धनु राशि: धनु राशि के लोगों को सोने के आभूषण खरीदने से फायदा हो सकता है. जमीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो धनतेरस की तिथि आपके लिए शुभ रहेगी.
- मकर राशि: मकर राशि के जातकों को चांदी के आभूषण अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स धनतेरस के दिन खरीदना चाहिए.
- कुंभ राशि:इस राशि के लोग चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश करके भी आप लाभ कमा सकते हैं.
- मीन राशि:आपके लिए सोने अथवा चांदी के आभूषण इस धनतेरस पर खरीदने चाहिए.