वाराणसी:बनारस को धर्म और आध्यात्मिक की नगरी के रूप में जाना जाता है. बनारस के गलियों से लेकर सड़कों तक पर आपको मंत्र उच्चारण के साथ भगवान की भक्ति में लीन लोग दिखाई दे जाएंगे. लेकिन, अब बनारस के पार्कों में सेहत बनाने के साथ भक्ति में माहौल बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर बनारस के कुछ पार्कों में ट्रायल के तौर पर प्रातः मंगलम और शाम को भजनों की श्रृंखला ऑडियो के रूप में चलाई जा रही है. जिसके जरिए यहां आने वाले लोगों को एक अलग भक्ति में माहौल देने का प्रयास नगर निगम वाराणसी में शुरू किया है.
पार्क में प्रातः मंगलम के मंत्र उच्चारणः दरअसल, वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी पिछले दिनों गुजरात के दौरे पर गए थे. गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने कई पार्कों में प्रातः मंगलम और भक्ति में भजन चलते हुए देखे थे. यह ऑडियो फॉर्मेट में चलने वाले भजन वहां पर मौजूद लोगों को शांति सुकून देने के साथ ही एक अलग ही माहौल बनाने का काम कर रहे थे. इसी प्लान को इंप्लीमेंट करते हुए महापौर के निर्देश पर वाराणसी के पार्कों में सुबह एमएस सुब्बालक्ष्मी के प्रातः मंगलम के मंत्र उच्चारण के ऑडियो प्ले किए जा रहे हैं. जबकि शाम को भक्ति में माहौल के बीच भक्ति संगीत और भजन की अच्छी श्रृंखला चलाई जा रही है.