वाराणसी:आज नवरात्र का पहला दिन है और हिंदू नव संवत्सर की शुरुआत भी हो चुकी है. सुबह से ही माता के मंदिर में भक्तों का तांता लगा है. लोग माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कूष्मांडा मंदिर में भक्तों का भारी हुजूम सुबह से ही उमड़ा है.
कूष्मांडा मंदिर में उमड़ी भीड़
वाराणसी का माता कूष्मांडा मंदिर बेहद जागृत और महत्वपूर्ण मंदिरों में माना जाता है. कूष्मांडा मंदिर में दर्शन पूजन से शत्रुओं का नाश होने की मान्यता है. गेट पर मौजूद लोग बिना मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. दर्शन-पूजन का सिलसिला कोविड-19 नियमों की सुरक्षा के साथ लगातार जारी है. मंदिर को सैनिटाइज करने का काम भी हर आधे घंटे पर किया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले भक्त पूरी तरह से सुरक्षित रहें. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी लगातार अनाउंसमेंट हो रहे हैं. पुलिस की टीम भी यहां पर लगी हुई है, ताकि लोग नियमों का उल्लंघन न करें.