वाराणसी:सावन का महीना देवाधिदेव महादेव का महीना कहा जाता है. यही वजह है कि सावन के पूरे एक महीने तक दूर-दूर से लोग शिव का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न मंदिरों में पहुंचते हैं. धर्मनगरी वाराणसी में भी हर साल सावन में भक्तों की भीड़ लाखों की संख्या में आती है. आज सावन का पहला सोमवार है, लेकिन महामारी कोरोना की वजह से इस बार काशी नगरी में भक्तों का जनसैलाब नहीं दिख रहा है, जो हर साल दिखाई देता था. गोदौलिया चौराहे से लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक जाने वाले हर रास्ते पर कांवरियों का हुजूम केसरिया रंग में रंगा हुआ नजर आता था, लेकिन इस बार हर तरफ सन्नाटा है. इक्का-दुक्का लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
जिले में इस बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कोविड-19 की वजह से सावन के पहले सोमवार पर वह उत्साह और भक्तों की भीड़ नहीं दिख रही है, जो सावन के हर सोमवार पर प्रत्येक साल दिखाई देती थी. दूर-दूर से आने वाले भक्त इस बार नदारद हैं. सरकार की तरफ से कांवरियों के आने पर भी रोक लगा दी गई है, जिसके बाद भक्त कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. हर बार सावन के पहले सोमवार पर लगभग तीन से साढ़े तीन लाख लोगों की भीड़ काशी पहुंचती थी, लेकिन इस बार बिल्कुल सन्नाटा है. कुछ ही भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उन्हें भी बिना थर्मल स्कैनिंग से स्कैन किए अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.