वाराणसी:नए साल के आगमन को लेकर हर तरफ उत्साह है. लोग 2023 के स्वागत के लिए अभी से तैयारियों में लगे हुए है. हालांकि इस बीच कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर नए साल के उत्साह के बीच कोविड नियमों के पालन के लिए शासन और प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इस क्रम में वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है. कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हर साल नए साल के मौके पर काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ होती है. पिछले साल विश्वनाथ धाम तैयार होने के बाद 1 दिन में 7 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किया था. इस साल भी मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ होने के अनुमान है, ऐसे में भीड़ ज्यादा होने की स्थिति में उनको नियंत्रण में करना संभव नहीं हो पाता है. इसी वजह से श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी यानी शनिवार और रविवार को स्पर्श दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी.