वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर मां गंगा से बाबा विश्वनाथ का मिलन कराया था और इस मिलन को देखने के लिए प्रतिदिन बाबा के दरबार में लगभग 70 हजार से ज्यादा भक्त पहुंच रहे हैं. लेकिन भक्त अभी भी मां गंगा की गोद से बाबा विश्वनाथ से मिलन नहीं कर पाएंगे. अभी भी भक्तों को थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा. जिसके बाद भक्त मां गंगा की गोद से बाबा विश्वनाथ के दरबार में सीधे हाजिरी लगा सकेंगे.
बता दें कि एक भव्य समारोह का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 13 दिसंबर को काशी के विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर इसे आम जनमानस को समर्पित किया था. जिसके बाद प्रतिदिन बाबा के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. लेकिन अभी भी भक्तों को मां गंगा के द्वार से बाबा विश्वनाथ के दरबार तक पहुंचने के लिए लगभग दो माह का इंतजार करना होगा. क्योंकि मंदिर विस्तारीकरण के दूसरे चरण की कुछ कार्य अभी भी अधूरे हैं, जिसके कारण गंगा द्वार से भक्तों का दर्शन करना निषेध है.