वाराणसी:देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसकी वजह से मंदिर की आमदनी में भी काफी इजाफा हुआ है, लेकिन अब अगर आप सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ यहां होने वाली आरती और विशेष पूजा में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से यहां पर होने वाले पूजा-पाठ रुद्राभिषेक आरती एवं सुगम दर्शन के टिकट दर में बढ़ोतरी कर दी गई है. हालांकि आम दिनों में यह रेट सामान्य रहेगा लेकिन सावन के सोमवार पर आपको ज्यादा पैसे देने होंगे.
सावन माह के लिए जारी हुआ पूजा अभिषेक और दर्शन की रेट लिस्ट
: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के सोमवार के दिन सुगम दर्शन करने का टिकट 750 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा
: जबकि सोमवार के अलावा अन्य दिनों में इस टिकट की कीमत 500 रुपये रखी गई है.
: मंगला आरती में सामान्य दिनों में 1,000 का टिकट रहेगा.
: सावन के सोमवार के दिन मंगला आरती की टिकट की कीमत 2,000 रुपये हो जाएगी.
:मध्यान्ह भोग आरती, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती का टिकट पूरे माह 500 रुपये ही रहेगा.
:एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर पूरे सावन माह में 700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
: पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर सावन के सोमवार के दिन 3,000 रुपये और बाकी के दिन एक की 2,100 रुपये में अभिषेक कराया जा सकेगा.
:अगर श्रद्धालु सावन माह में सोमवार के दिन विशेष श्रृंगार करना चाहता है तो उसे 20,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.