वाराणसी:आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनने को हर कोई आतुर होता है. इस मौके पर धर्म नगरी वाराणसी में गंगा घाटों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. सोमवार देर रात से ही दूर-दूर से महिलाएं और पुरुष काशी पहुंचे हैं. सुबह होने के साथ ही मंगलवार को लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्ष की कामना की.
कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी - dev diwali
यूपी के वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह होते ही लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्ष की कामना की. पुलिस प्रशासन की तरफ से भी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के घाटों पर उमड़ा जनसैलाब.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: देव दीपावली पर 51 हजार दीपों से जगमगाएगा मां शीतला चौकिया धाम
यह है मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान शिव ने दैत्य त्रिपुरासुर का वध किया था. उसके आतंक से परेशान देवताओं ने भगवान शिव के स्वागत में काशी पहुंचकर घाटों पर दीपक जलाए थे. काशी के घाटों पर पहुंचकर देव दीपावली का पर्व मनाया था, जो परंपरा आज भी निभाई जा रही है.