उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं को नहीं हो परेशानीः डीएम - Varanasi latest news

वाराणसी जिले के डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचकोसी परिक्रमा महाशिवरात्रि के दिन से प्रारंभ होगी. इस दौरान वड़ी संख्या में श्रद्धालु पंचकोसी मार्ग की परिक्रमा करते हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

डीएम कौशल राज शर्मा
डीएम कौशल राज शर्मा

By

Published : Mar 1, 2021, 10:08 PM IST

वाराणसी: डीएम कौशल राज शर्मा ने सभी उप जिलाधिकारियों ओर खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचकोसी परिक्रमा महाशिवरात्रि के दिन से प्रारंभ हो रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं. पंचकोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़े:लड़कियों को भगाकर ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार

'मार्ग की हो साफ-सफाई'
डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि पूरे पंचकोसी यात्रा मार्ग की समुचित साफ-सफाई होनी चाहिए. इसके साथ ही मार्ग की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मार्ग में पड़ने वाले धर्मशाला और सार्वजनिक भवनों की समुचित साफ-सफाई, पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था के साथ ही सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण को चिह्नित कर उसे शीघ्र हटाने के भी निर्देश संबंधित विभाग को दिए. उन्होंने इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता न बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details