उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः दुर्गाकुंड मंदिर में भक्तों की भीड़, कोविड-19 नियमों के तहत मिल रहा प्रवेश - वाराणसी समाचार

आज यानी शनिवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गया है. शिव की नगरी काशी में भक्त लगातार मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. इसी क्रम में दुर्गाकुंड स्थित श्री आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है. फिलहाल मंदिर में भक्तों को कोविड-19 नियमों के तहत ही प्रवेश दिया जा रहा है.

दुर्गाकुंड मंदिर
दुर्गाकुंड मंदिर

By

Published : Oct 17, 2020, 10:22 AM IST

वाराणसी: आज से देवी उपासना का पर्व नवरात्रि शुरू हो गया है और शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. हालांकि इस बार भक्ति का स्वरूप कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. कोविड-19 की वजह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ के बीच तमाम नियमों का पालन करते हुए उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. वाराणसी के दुर्गाकुंड स्तिथ श्री आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर में भी सुबह से भक्तों की लंबी कतार लगी है.

दुर्गाकुंड मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़.

काशी का मां दुर्गा मंदिर प्राचीन मंदिर है इस मंदिर का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं. यही वजह है कि नवरात्रि के प्रथम दिवस पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ मां दुर्गा के मंदिर में है और सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी है. मंदिर में दर्शन पूजन का क्रम जारी है, दर्शन पूजन के बीच भक्तों को कोविड-19 की वजह से कड़े नियमों का पालन करना पड़ रहा है. फेस पर मास्क जरूरी है और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद शरीर का तापमान लेने के बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.

मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की मान्यता नवरात्र में बहुत ज्यादा मानी जाती है. यहां दर्शन मात्र से ही लोगों के सारे दुख-दर्द दूर होते हैं. संतान प्राप्ति से लेकर कई तरह की बीमारियों के लिए भी माता के दर्शन के साथ यहां स्थित कुंड में स्नान करने की मान्यता है.

फिलहाल कोविड-19 के दौर के बीच शुरू हुए नवरात्र में इस बार लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति हैं, जबकि चैत्र के महीने में मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं मिला था. लोगों में मायूसी थी लेकिन इस बार शारदीय नवरात्र में मंदिर में प्रवेश मिलने के साथ ही भक्तों को तमाम नियमों के साथ दर्शन पूजन की अनुमति दी गई है ,जिसे लेकर भक्त भी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details