वाराणसी:राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू हो गई है. मध्यस्थता के जरिए विवाद का कोई हल निकालने का प्रयास असफल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की रोजाना सुनवाई करने का फैसला किया है.
वाराणसी: राम मंदिर निर्माण की जल्द कामना के लिए राम भक्त पहुंचे बजरंगबली के द्वार
अयोध्या में शीघ्र राम मंदिर निर्माण की कामना लिए भक्तों ने वाराणसी के हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया.
राम भक्त पहुंचे बजरंगबली के द्वार
सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर सुनवाई शुरु-
- आज से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मसले को लेकर रोजाना सुनवाई शुरू होगी.
- चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.
- सुनवाई में राम मंदिर के हक में फैसला आए इसको लेकर के धर्म की नगरी काशी में भगवान राम के मंदिर बनवाने के लिए लोग अब बजरंगबली के शरण में जा रहे हैं.
- वाराणसी में लोग पांडेपुर इलाके में स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली का विधिवत पूजा पाठ किया.
- लोग हाथों में तिरंगा लिए भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
यह हनुमान जी का प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर है. इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. रोजाना लोग यहां पूजन पाठ करते हैं और आज हम सभी लोग उसी आस्था के साथ जुटे हैं.
-डम्पी तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मिशन समाज सेवा