उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा पुष्कर कुंभ में गूंजा 'सबका साथ हो गंगा साफ हो', श्रद्धालुओं ने उतारी आरती - उत्तर और दक्षिण की संस्कृति

वाराणसी में बीते शनिवार से पुष्कर कुंभ की शुरूआत हो गई है. कुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा आरती भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 12:20 PM IST

वाराणसी : उत्तर और दक्षिण की संस्कृति के मिलन के साक्षी उत्तरवाहिनी गंगा के मानसरोवर घाट पर बुधवार को गंगा पुष्कर कुंभ के दौरान 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' की गूंज सुनाई पड़ी. तेलुगू भाषी दक्षिण के मेहमानों ने गंगा में पवित्र स्नान के बाद नमामि गंगे और गंगा टास्क फोर्स के जवानों के साथ आरती उतारी. वहीं नमामि गंगे के सदस्यों के साथ दक्षिण भारत के तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से गंगा पुष्कर कुंभ के लिए पधारे श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे की सफाई में भी हाथ बंटाया. मानसरोवर, राजा और नारद घाट के गंगा तट पर इधर-उधर बिखरे कचरे और पॉलिथीन को कूड़ेदान तक पहुंचाने में भी मदद की, वहीं तेलुगु भाषा में लाउडस्पीकर से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की.

इस दौरान सभी ने गंगा की स्वच्छता का संकल्प लिया. 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' का गगनभेदी उद्घोष मानसरोवर घाट पर गूंज उठा, वहीं इस संबंध में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि 'पतित पावनी गंगा दक्षिण से उत्तर तक और पूर्व से पश्चिम तक भारत की सांस्कृतिक-सभ्यता को जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्होंने कहा कि 'गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी थोड़ी हमारी थोड़ी तुम्हारी' और 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' के संकल्प की पूर्ति के लिए भारतीय जनमानस को अपना योगदान देना होगा.'

इस आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार शिवेंद्र सिंह और जवान, श्रीनिवास राव, रामनिवास शर्मा, नामदेव गुप्ता, राजशेखर द्रविड़, लक्ष्मी रेड्डी, पार्वती देशमुख व सैकड़ों की संख्या में दक्षिण भारत से पधारे श्रद्धालु उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में ध्वस्त किया जाएगा कटाई वाला पुल, बनेगा रेलवे का नया ओवरब्रिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details