वाराणसी: चैत्र नवरात्र में अष्टमी के दिन माता के आठवें स्वरूप 'महागौरी' की पूजा-अर्चना की जाती है. महागौरी की पूजा को अत्यंत कल्याणकारी और मंगलकारी माना जाता है. मान्यता है कि अगर कोई सच्चे मन से मां महागौरी की पूजा-अर्चना करता है, तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और भक्तों को अलौकिक शक्तियां प्राप्त होती हैं. अष्टमी के दिन माता गौरी के पूजा के पश्चात कन्या पूजन किया जाता है. जिसमें नौ कन्याओं को नव दुर्गा का स्वरूप मानते हुए उनकी पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्र: श्रद्धालुओं ने किए मां अन्नपूर्णा के दर्शन - मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन
चैत्र नवरात्र के आठवें दिन 'महागौरी' की पूजा-अर्चना होती है. काशी में माता महागौरी की पूजा मां अन्नपूर्णा के स्वरूप में की जाती है. मंगलवार को अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन किया.
लोगों ने किया मां अन्नपूर्णा का पूजन.