वाराणसी:काशी में ज्येष्ठ मास की तपिश यानी जून की गर्मी से बेहाल भगवान जगन्नाथ सैकड़ों घड़े जल से स्नान कर रहे हैं. ये स्नान वो खुद नहीं बल्कि गर्मी से राहत पाने के लिए उनके भक्त उनका हलाहल जलाभिषेक कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि भक्तों के हठ का मान रखने के लिए भगवान पूरे परिवार के साथ स्नान कर रहे हैं. ये सुन कर आप आश्चर्य में पड़ गए होंगे, लेकिन काशी के तमाम धार्मिक परंपराओं में एक ये भी परम्परा है, जो सदियों से निभाई जा रही है.
काशी में भक्त अनूठे ढंग से बाबा संग कर रहे प्रेम
वाराणसी के अस्सी क्षेत्र में स्थित विशाल जगन्नाथ मंदिर हैं, जहां भगवान जगन्नाथ अपने पूरे परिवार यानी भइया बलभद्र और भगनी सुभद्रा के साथ विराजते हैं. मान्यता है कि जब गर्मी अपने चरम पर होती है तो भगवान जगन्नाथ को स्नान कराने से शीतलता मिलती है और फिर बारिश होती है. हर साल की तरह इस बार भी भक्त ज्येष्ठ मास के पूर्णिमा तिथि पर भगवान जगन्नाथ के मन्दिर पहुंच कर स्नान करवा रहे हैं.